ऑन ऐण्ड ऑल न्युट्रीलाइफ पाउडर क्या है | इसके फ़ायदे क्या है | On & On Nutrilife

ऑन ऐण्ड ऑल न्युट्रीलाइफ पाउडर क्या है ? - आज कल की भागमभाग भरी जिंदगी में हम पोल्यूशन , टाइम पर न खाना , तनाव , दवाईयां , जंक फूड आदि दौर से गुजर रहे हैं , खाने का स्तर काफी गिरा है , शरीर के पोषण के लिये लगने वाली न्यूट्रीशन की जरूरत हमारे आम खाने से पूरी नहीं हो रही है , जैसे जिंक की कमी , निराशा , उदासी , चिंता , बालों का गिरना आदि समस्या खड़ी करता है , यह संभव नहीं है की हम १ किलो मूली खाकर जिंक की कमी की समस्या को दूर करें । भारत में ५० प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार है । U.N. के अनुसार ४० प्रतिशत बीमारियाँ कुपोषण की वजह से होती हैं ।

इस प्रोडक्ट के क्या फायदे हैं ? - शरीर को सही अनुपात में न्यूट्रीशन प्रदान करना । शरीर की नेचुरल हीलिंग की प्रक्रिया को मजबूत करना । रक्त में ऑक्सीजन सप्लाई की मात्रा बढ़ाता | शरीर की जरूरत के अनुसार माइक्रो - पोषण , विटामिन , मिनरल्स और ट्रेस एलिमेंट देना । बाँझपन , कमजोरी , खून की कमी , शरीर का रुका हुआ विकास जैसी समस्या दूर करना । इसमें जिंक नामक महत्वपूर्ण घटक है जो त्वचा , बाल , आँख , युवापन तथा कामजीवन व्यवस्था को बरकरार रखता है ।

किसे इस्तेमाल करना चाहिए ? - ऑन एंड ऑन न्यूट्रीलाइफ सबके लिए है । पैक साइन : ७५० ग्राम
ये भी पढ़िये

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post