Mi Lifestyle Marketing Global Private Limited की पूरी जानकारी | Company Profile, Products, Business Plan in Hindi


आज हम इस आर्टिकल में Mi Lifestyle Global Private Limited कंपनी के बारे में बात करने वाले है। जो भारत में Top ten Network Marketing Company में नंबर वन पर आती है।


Mi Lifestyle Marketing भारत में बहुत तेजी से बढ़ रही है और कई लोग डायरेक्ट सेलर के तौर पर भी इससे जुड़े हुए हैं और अच्छा पैसा कमा रहे है।

इसलिए आज हम इस आर्टिकल जानेंगे MI Lifestyle Marketing Global Private Limited बिसनेस प्लान क्या है? और Mi Lifestyle में बतौर डायरेक्ट सेलर जुड़कर पैसे कैसे कमाए?



Mi Lifestyle Marketing Global Pvt Ltd की शुरुआत

Mi Lifestyle की शुरुआत 13 अगस्त, 2013 में हुई थी। वही Mi Lifestyle MCA के अंतर्गत चेन्नई, तमिलनाडु से रजिस्टर है।

यह कंपनी इतनी पुरानी नही है। और Mi Lifestyle FDSA (Federation of Direct Selling Association) की मेंबर कंपनी है।

MI LIFESTYLE INFORMATION IN HINDI माय लाइफ़स्टाइल जानकारी हिन्दी में
Name Mi Lifestyle Marketing Global Pvt Ltd.
CIN U74999TN2013PTC090049
Directors Manmohan Singh, Kishore Kumar, Kolla Sathya Narayana, Hackeem Abdul Rahim
Satarted 13 March 2013
Website www.milifestylemarketing.com
Head Office Chennai, Tamilnadu
Corporate Office New Delhi
Email info@milifestylemarketing.com
Product Categories Personal Care, Home Care, Agro Care, Health Care & Digital Product
Ranking In India #1 Ranking
Awards The Best Heath Care Brand 2019 & 2022, Most Valuable Company of The Year 2022
Aducation System Harvest Success Academy
PUC & Stores Puc - 654 & Stores - 55
Online Product Delivery www.indiashoppe.com

Mi Lifestyle Business Plan in Hindi

Mi Lifestyle के बिज़नेस प्लान की बात करें,तो आपको सबसे पहले Mi Lifestyle से बतौर डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ना होता है।

उसके बाद आपको कंपनी से प्रॉडक्ट खरीदने होते है और उनकी बिक्री आगे करनी होती है।

इसके साथ में अपको अपना नेटवर्क बनाना होता है, यानि नए लोगो को कंपनी से अपनी डाउनलाइन में जोड़ना होता है। फिर डाउनलाइन को प्रॉडक्ट ख़रीद और नए लोगो का नेटवर्क बनाने के लिए प्रोत्सहित करना होता है।

जितने ज्यादा प्रॉडक्ट की ख़रीदी आपका नेटवर्क कंपनी से करेगा, आपको उतना ज़्यादा प्रॉफिट मिलेगा। अब यह प्रॉफिट कुल ख़रीद का कितने प्रतिशत होगा? इसके बारे में हम माय लाइफस्टाइल इनकम प्लान में हम समझेंगे।

लेकिन आपको बता दें, कि MLM की सफलता दर मात्र 0.4% है। इसलिए इसे आप जल्दी अमीर बनने की स्कीम नहीं समझ सकते है। इसमें औसतन 3 साल का समय अपना नेटवर्क बनाने के लिए देना पड़ता है।



Mi Lifestyle Income Plan In Hindi

Mi Lifestyle कंपनी द्वारा आपको 10 प्रकार की इनकम प्रदान की जाती है, जोकि निम्नलिखित है:

1. Retail Profit
2. Sales Profit (Weekly Payout)
3.
Performonce Bonus (Monthly Payout)
4. Star Performonce (Monthly Payout)
5. Rank Income (Monthly Payout)
6. Overriding Bonus (Monthly Payout)
7. Loyalty Bonus (Monthly Payout)
8. Awards and Rewards
9. Royalty Bonus (Monthly Payout)
10. NTC Bonus (Monthly Payout)

तो, आइये ऊपर दी गई इनकम को विस्तार से समझते है। लेकिन ध्यान रखें, शुरू में आपको सभी इनकम नहीं मिलेगी, भिन्न इनकम के लिए भिन्न शर्ते है, जिन्हें पूरा करना जरूरी है।

1. Retail Profit


Mi Lifestyle कंपनी द्वारा दी जाने वाली पहली प्रकार की इनकम Retail Profit है।

Mi Lifestyle अपने डिस्ट्रीब्यूटर को प्रॉडक्ट Distributor Price (DP) पर देती है। यह DP प्रॉडक्ट की MRP से 10 से 40% कम होती है, जिससे डायरेक्ट सेलर को अच्छा रीटेल प्रॉफ़िट होता है।

इस इनकम के तहत एक Mi Lifestyle डायरेक्ट सेलर कंपनी के प्रॉडक्ट को DP पर खरीदकर MRP रेट पर बेचकर 10 से 40% तक प्रॉफिट कमा सकते है।

2. Sales turnover bonus (Weekly Payout)


Sales turnover bonus इस कंपनी द्वारा दी जाने वाली दूसरी प्रकार की इनकम है।
अर्जित की हुई इनकम आपके बैंक खाते में Weekly भेज दिया जाता है। आप एक सप्ताह में दो लाख दस हजार रुपए तक (210000) कमा सकते है। याने की एक महीने में आठ लाख चालीस हजार रुपए कमा सकते है।

लेकिन इस इनकम को समझने से पहले आपको कंपनी के एक मुख्य पहलू के बारे में समझना जरूरी है, जोकि BV के नाम से जाना जाता है।


BV का फुलफॉर्म Business Volume होता है। यह कंपनी द्वारा बनाई गई एक मुद्रा यूनिट है, जिससे कमाए जाने वाली राशि को अपनी राष्ट्रीय मुद्रा यानी रुपये में बदल सकते है।


इस कंपनी में आपको Indiagro, On & On Elements Wellness ब्रांड के प्रॉडक्ट पर 75% BV और Neustar, Aahar, Mi Home के ब्रांड के प्रॉडक्ट पर 35% BV रूप में प्रदान किया जाता है। उदाहरण के लिए अगर आप कंपनी से Indiagro, On & On Elements Wellness ब्रांड के प्रॉडक्ट लेते है, जिसका DP (Distributor Price) ₹1000 है, तो कंपनी द्वारा आपको 750 BV प्रदान की जाती है। और Neustar, Aahar, Mi Home के ब्रांड के प्रॉडक्ट लेते है, जिसका DP (Distributor Price) ₹1000 है, तो कंपनी द्वारा आपको 350 BV प्रदान की जाती है। जिसे आगे भिन्न इनकम गिनने के लिए उपयोग किया जाएगा।

इस इनकम के तहत कंपनी द्वारा डाउनलाइन में BV मैचिंग पर 12% प्रदान किया जाता है।

उदाहरण, मान लीजिए राम नाम का कंपनी का कोई डिस्ट्रीब्यूटर है, जिसके दो लेग में क्रमशः सीता और गीता डाउनलाइन है। सीता इस महीने 10,000 BV का और गीता 15,000 BV का बीजनेस करता है।

तो यहाँ 10,000 BV की मैचिंग होगी और इसका 12% यानि की 1200 रुपये राम को सेल्स प्रॉफ़िट दिया जाएगा। एक सप्ताह में 2,10,000 रुपये तक इनकम मिलता है


बिजनेस मे सेल्स का कम जादा होना स्वाभाविक है, हो सकता है अगले महीने सीता ने 15,000 BV और गीता ने 10,000 BV का बिजनेस किया हो याने की खरीदी । तो राम को इस महीने मैचिंग इनकम ₹1200 मिल जाएगी, लेकिन बची हुई 5,000 BV लाइफटाइम उपयोग होगी, कभी लैप्स नहीं होगी।

3. Performance Bonus (Monthly Payout)

Mi Lifestyle कंपनी जो आपको पाँचवी प्रकार की इनकम Performance Bonus
इनकम है। जो आपने अर्जित की हुई इनकम है उसे आपके बैंक खाते में Monthly भेज दिया जाता है।


इस इनकम को पाने के लिए आपको कंपनी मे Distributor लेवल पर मैंने में 1 लाख BV की मैचिंग करना अनिवार्य है।तथा अलग - अलग लेवल पर अलग अलग Criteria होता है। समझने के लिए नीचे दिये हुये चार्ट देख सकते है।

कंपनी द्वारा Performance Bonus के तहत कंपनी के कुल खरीद का 1.5% बोनस के रूप में दिया जाता है, अर्थात कंपनी के कुल खरीद का 1.5% हिस्सा सभी Performance Bonus Achievers के बीच बराबर बाँट दिया जाता है।

4. Star Performance Bonus (Monthly Payout)

Mi Lifestyle कंपनी जो आपको छटवीं प्रकार की इनकम Star Performance Bonus
इनकम है। जो आपने अर्जित की हुई इनकम है उसे आपके बैंक खाते में Monthly भेज दिया जाता है।


इस इन्कम को पाने के लिए Emarald, Gold और Platinum लेवल को अचिव को करना पड़ता है और चार लेग पर Criteria कंप्लीट करना पड़ता है।

कंपनी द्वारा Star Performance Bonus के तहत कंपनी के कुल खरीद का 0.5% बोनस के रूप में दिया जाता है, अर्थात कंपनी के कुल खरीद का 0.5% हिस्सा सभी Star Performance Bonus Achievers के बीच बराबर बाँट दिया जाता है।

5. Rank Income (Monthly Payout)

Mi Lifestyle कंपनी द्वारा दी जाने वाली तीसरी प्रकार की इनकम Rank Income
है। जो आपने अर्जित की हुई इनकम है उसे आपके बैंक खाते में Monthly भेज दिया जाता है।


इस इनकम में कंपनी अपने कुल टर्नओवर में से कुछ प्रतिशत कमीशन सभी योग्य
डिस्ट्रीब्यूटर में बांटती है।

इस इनकम को पाने के लिए स्टार सिल्वर लेवल या उसके ऊपर के लेवल पर होना अनिवार्य है। लेवल और उन्हें प्राप्त करने की शर्ते निम्नलिखित है, साथ-साथ किस लेवल पर कंपनी कितने प्रतिशत कमीशन अपने टर्नओवर में से बांटती है, यह भी दिया गया है।

ऊपर दिए गए चार्ट के द्वारा आप यह देख सकते हैं, कि कोनसे लेवल पर कितना रुपये रिवार्ड के रूप में प्रदान किया जाता है।

6. Overriding Bonus (Monthly Payout)

Overriding Bonus Mi lifestyle कंपनी सातवी प्रकार की इनकम है। जो आपने अर्जित की हुई इनकम है उसे आपके बैंक खाते में Monthly भेज दिया जाता है।


इस इनकम को पाने के लिए आपको कंपनी में स्टार सिल्वर लेवल या उससे ऊपर लेवल पर होना जरूरी है।

इस इनकम के अनुसार अगर कोई डाउनलाइन स्वयं के लेवल पर पहुंच जाता है, तो कंपनी द्वारा उसकी Rank Income का 10% Overriding Bonus प्रदान किया जाता है।

ध्यान रखें, कि यह इनकम सिर्फ 3 लेवल (Depth) डाउनलाइन तक दी जाती है।

7. Loyalty Bonus (Monthly Payout)

Loyalty Bonus कंपनी की तरफ से दी जाने वाली आठवीं प्रकार की इनकम है। अर्जित की हुई इनकम आपके बैंक खाते में Monthly भेज दिया जाता है।


इस इनकम को स्टार सिल्वर और उसके ऊपर के लेवल को दिया जाता है, इसके लिए तीन लेग तथा चार लेग होना जरूरी है।

इस इनकम के अनुसार कंपनी डाउनलाइन में होने वाले Repurchase Matching पर इनकम प्रदान करती है। आपको तीनों लेग में Repurchase (पुनर्खरीद) का बीजनेस करना अनिवारी है।

ऊपर दिए गए चार्ट के द्वारा आप यह देख सकते हैं, कि कितनी पुनर्खरीद मैचिंग होने पर कितना रुपये रिवार्ड के रूप में प्रदान किया जाता है।

8. Awards And Rewards

Mi Lifestyle कंपनी जो आपको सातवीं प्रकार की इनकम Awards And Rewards रूप मे प्रदान करती है।

इस इनकम को पाने के लिए हर लेवल में कुछ शर्ते पूरी करनी होती है।


ऊपर दिए गए चार्ट के द्वारा आप यह देख सकते है, कि अलग-अलग लेवल पर अवार्ड व रिवार्ड पाने के लिए कितने समय में किन-किन शर्तों को पूरा करना होता है।


जैसा कि, ऊपर दिए गए चार्ट में देख सकते है, कि अगर कोई Star Silver लेवल पर है, तो यह अवार्ड एंड रिवार्ड पाने के लिए अपने 3 लेग में कुल 2.5 लाख GBV (Group Business Volume) का कुल खरीद किसी 10 हफ्तों में करवाना होता है और यह शर्त पूरी करने पर कंपनी द्वारा अवार्ड एंड रिवार्ड के स्वरूप एक 25,000 का लैपटाप प्रदान किया जाता है।

ठीक इसी प्रकार आगे के अवार्ड एंड रिवार्ड की शर्तो को आप ऊपर दिए गए चार्ट की मदद से समझ सकते है और उनपर मिलने वाली इनकम को जान सकते है।

9. Royalty Bonus (Monthly Payout)

Royalty Bonus कंपनी द्वारा दी जाने वाली नववी प्रकार की इनकम है। जो आपने अर्जित की हुई इनकम है उसे आपके बैंक खाते में Monthly भेज दिया जाता है।


इस इनकम को पाने के लिए Diamond लेवल पर पहुंचना जरूरी है।

नीचे टेबल में देख सकते है, कि किन लेवल वालों को कितना प्रतिशत रॉयल्टी बोनस कंपनी के कुल टर्नओवर में से बाँटा जाता है।

नीचे दिए गए चार्ट के द्वारा आप यह देख सकते हैं, कि कोनसे लेवल पर कितना रुपये रिवार्ड के रूप में प्रदान किया जाता है।

10. NTC Bonus (Monthly Payout)

NTC Bonus कंपनी की तरफ से दी जाने वाली दसवीं प्रकार की इनकम है। जो आपने अर्जित की हुई इनकम है उसे आपके बैंक खाते में Monthly भेज दिया जाता है।


इस इनकम NTC लेवल और उसके ऊपर के लेवल को दिया जाता है। इस इनकम को पाने के लिए निम्नलिखित चार शर्तों को पूरा करना होगा;

1. NTC और उससे ऊपर के लेवल के लिए लागू

2. चालू माह में NTC बोनस प्राप्त करने के लिए, उसे न्यूनतम 1 लाख BV मैचिंग करना होगा

4. पिछले महीने में किया हुआ का टर्नओवर (GBV)का चालू माह में पुनर्खरीद के माध्यम से पिछले महीने का @ 25% GBV का मैचिंग करना होगा

4. रैंक अनुसार न्यूनतम मासिक पुनर्खरीद करना होगा

नीचे दिए गए चार्ट के द्वारा आप यह देख सकते हैं, कि कोनसे लेवल पर कोनसी शर्ते है।

इस 10 प्रकार की इनकम के साथ, Mi Lifestyle डायरेक्ट सेलर (Distributor) को Nomination Facility प्रदान करता है। Nomination Facility इस नॉमिनेशन फैसिलिटी के तहत अगर कंपनी के किसी डिस्ट्रीब्यूटर के साथ कोई घटना होती है तो उसके द्वारा किया गया बिजनेस उसके किसी नॉमिनी या परिवार के किसी सदस्य को ट्रांसफर कर दिया जाता है।


यह प्रक्रिया हर कंपनी में होती है, जिसे आय के रूप में देखा जाना उचित नहीं है।

Mi Lifestyle Products आपने Mi Lifestyle इनकम प्लान देखा है। लेकिन इनकम प्लान किसी MLM company का काम नहीं है, जब तक कि प्रोडक्ट किफायती न हो और प्रोडक्ट की क्वालिटी सबसे अच्छी न हो। Mi Lifestyle की प्रोडक्ट लिस्ट की बात करें तो इसके प्रोडक्ट लिस्ट में हेल्थ केयर, पर्सनल केयर, एग्रो केयर (खेती के लिए उत्पाद) होम केयरऔर MIDIGIWORLD डिजिटल उत्पाद (सभी ऑनलाइन कोर्सेस) शामिल हैं.


कीमत पर नजर डालें तो इसके उत्पाद की कीमत सामान्य से थोड़ी ज्यादा है। लेकिन, Amway और Herbal Life जैसी MLM company की तुलना में उत्पाद की कीमत कम है। वहीं हम इसके प्रोडक्ट की तुलना दूसरी भारतीय MLM कंपनी Vestige, RCM और Modicare से कर सकते हैं। क्वालिटी की बात करे तो, बहोत ही बेस्ट क्वालिटी है. Elements Wellness Products को Best Health Care Brand का अवार्ड 2019 और 2022 में मिला है. इसके लावा प्रोडक्ट को AYUSH Premium Certificate मिला है, जो भारत सरकार के आयुष विभाग से दिया जाता है.

Training Program

डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में सफल होने के लिए शिक्षा प्रणाली होना बहुत जरूरी है। इसमें नेटवर्किंग कौशल, उत्पाद ज्ञान और आत्म विकास जैसी चीजें सीखना आवश्यक है।

Mi Lifestyle Marketing भारत में एक ऐसी कंपनी है जिसकी अपनी शिक्षा प्रणाली है. जिसका नाम है 'Harvest Success Academy' जिसमें भारत की सभी स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध Networking Skills , Networking Knowledge और सेल्फ Devlopement सीखाया जाता है।

इस प्रणाली के माध्यम से व्यक्ति के स्वयं के विकास के साथ-साथ यह उन्हें अपने व्यवसाय में उचित संसाधनों और योग्यताओं की आवश्यकताओं को समझने में मदद करती है। इसके अलावा, यह उद्योग में सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण संसाधन है।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post