Pankaj Ashtankar Success Story in Hindi | पंकज आष्टनकर सक्सेस स्टोरी

Pankaj Ashtankar Success Story in Hindi

दोस्तों आपने कई बड़े लोगों की success story पढ़ी होगी, लेकिन आज हम ऐसे व्यक्ति की success story बतानेवाले है, जिन्होंने लाखों बेरोजगार, गरीब और मध्यम वर्ग के युवाओं तथा महिलाओं को सही दिशा दी है। आज उनके माध्यम से हजारों लोग महीने का लाखो रुपये कमा रहे है. उन सज्जन का नाम है पंकज आष्टनकर! हमे आशा है आप भी आज की success story से बहुत कुछ सीखेंगे। और शायद आपकी पूरी जिंदगी बदल जाएगी. यह पोस्ट प्रेरणादायक और प्रेरक विचारों से भरपूर है। इसे आप अंत तक पढ़े..!!

आइये जानते है कौन हैं पंकज आष्टनकर? Pankaj Ashtankar Biography in Hindi


पंकज आष्टनकर सर जन्म का 24 जुलाई, 1979 को महाराष्ट्र राज्य की उपराजधानी नागपुर के छोटे गांव गुमगांव में हुआ. पंकज आष्टनकर सर एक मध्य -स्तरीय परिवार से थे. उनके पिताजी कंट्रक्शन का काम किया करते थे. और उनकी मां एक गृहिणी है. उनके पिता लम्बे समय से बीमार रहते थे इसके के कारन 50 साल उमर में मृत्यु हो गई, इसलिए अब उनके परिवार में उनकी मां और छोटे भाई सहित सात लोग हैं.

  • नाम (Full Name) - पंकज आष्टनकर (Pankaj Ashtankar)
  • जन्म तारीख (Date of birth) - 24/07/1979
  • उम्र (Age) - 45 (2023)
  • जन्मस्थान (birth place) - गुमगांव, नागपुर
  • शिक्षा (Education) - एम. कॉम
  • पिता का नाम (father's name) - चंद्रभान
  • माता का नाम (mother's name) -
  • पत्नी का नाम (wife's name) - पूनम
  • चिल्ड्रन - उन्नति, समृद्धि
  • पेशा - नेटवर्क मार्केटर, लाइफ ट्रांसफार्मर
  • Current work - Mi Lifestyle Marketing Global Pvt. Ltd.
  • पद - International Team Coordinator (ITC) + Platinum
  • गाड़िया - BMW, Maruti Ciaz, Hyundai Venue
  • फॉर्महॉउस - 2 फॉर्महॉउस
  • कमाई - 6 Lakh to 10 Lakh Per Month

परिवार चलाने के लिए गन्ने का रस बेचना पड़ा : Pankaj Ashtankar Success Story in Hindi


पंकज आष्टनकर जी के परिवार में सब कुछ ठी चल रहा था टूर्स एंड ट्रेवल का बुजनेस चल रहा था लेकिन उनके पापा लंबी बीमारी से चल बसे और जितनी भी जमापूंजी थी वो इलाज में खर्च हो गयी। पिता का सहारा सिर से हट गया, घर की जिमेदारी आ गयी।

कैसे तो भी घर को संभाला लेकिन फिर से एक और हादसा हुआ एक ही दिन में 3-3 गाड़ियों का एक्सीडेंट हो गया। कमाई का साधन ही बंद हुआ गाड़िया फाइनांस पर थी धीरे-धीरे सभी गाड़िया बैंक वालों ने उठाके ले गए। बहोत परेशानी आयी बीवी का सोना भी बेच डाले जहाँ तक छोटी बच्ची की पांचवी बेच डेल और लाइफ में Zero हो गए। 25 लाख का सिर पर कर्जा हो गया। बैंक करप्ट हो गए।

अब ऐसे परेशानी में घर चलाना है, लोगों का कर्जा चुकाना है, बच्ची की स्कूल की फीस भरनी है , माँ की घुटनो का इलाज करना है। लेकिन वो हारे नही घर चलाने के लिए पेपर बाँटे, ज़ेरॉक्स निकाले 2007 से गन्ने का जूस बेचना किया 2014 तक।

पंकज आष्टनकर डायरेक्ट सेल्लिंग सफर - Pankaj Ashtankar Biography in Hindi


डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री में उनको कोई भी रूचि नहीं थी, लेकिन उनके दोस्त ने एक हेयर आयल लाकर दिए। उनके दोस्त ने जो हेयर आयल दिया था उसका बहोत अच्छा रिजल्ट आया था। वह से उनका डायरेक्ट सेल्लिंग का सफर शुरू हुआ।

2014 में उन्होंने तेल और पेस्ट से MI LIFESTYLE MARKETING कमपनी की शुरवात की। शुरवात में उन्होंने महाराष्ट्र , मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ में काम किया इसमें Wasnik Brothers और Team ने बहोत साथ दिया।

उन्होंने कड़ी मेहनत की, रिटेलिंग की, लोगों को सेमिनार में बुलाया, हजारों लोगों की ना सुनी, लेकिन लक्ष तक पहुंचना था, चलते गए, सीखते गए, सीनियर का सुनते गए, सीनियर जो बोलते थे वो करते गए, ऐसे करते करते धीरे धीरे सफलता आती गयी और आज पंकज आष्टनकर कंपनी के ITC + PLATINUM रैंक पर है।

पंकज आष्टनकर उपलब्धियाँ - Pankaj Ashtankar Success Story in Hindi


जितने भी सपने देखे थे सभी सपने MI LIFESTYLE की माध्यम से आज पूरे हो रहे है। 25 लाख रुपये का कर्जा था वो भी चुकाया दिए। आज 2-2 फ्लैट, फॉर्म हाउस और जिस के पास बाइक में पेट्रोल डालने के लिए पैसे नही रहा करते थे लेकिन आज MI LIFESTYLE की वजह से Ciyaz, Venue और BMW ऐसी लक्ज़री करे है। इतना ही नहीं बल्कि उनकी टीम में हजारों लोग हैं, जिनके सपने पूरे हुए हैं. कई लोगों ने अपना घर और कार का सपना पूरा किया है।

पंकज आष्टनकर की सफलता सफलता की कुछ मुख्य कारण: Pankaj Ashtankar Success Story in Hindi

  • गुरु का आदर करना
  • मेहनत और लगन
  • दृढ़ संकल्प
  • धैर्य
  • नेतृत्व क्षमता
  • टीम वर्क
  • नई सोच

Pankaj Ashtankar की सफलता की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। यह बताती है की अगर कोई मेहनत और लगन के साथ काम करे, तो वह अपने सपने को पूरा कर सकता है.

दोस्तों उम्मीद करते ही Pankaj Ashtankar Success Story in Hindi ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। दोस्तों इस आर्टिकल को आपके मित्र परिवार को अवश्य शेयर करे ताकि उन्हें भी प्रेरणा मिले। धन्यवाद मिलते है ऐसे ही शानदार टॉपिक के साथ साथ तब तक जय हिन्द...!! धन्यवाद...!!
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post